अगस्त की आज से शुरुआत हो चुकी है शुक्रवार के दिन मौसम विज्ञान केंद्र ने बरसात को लेकर इन जनपदों में कोई राहत नहीं दी है मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जनपद के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और अति तीव्र बारिश होने की संभावना है भी मौसम विभाग ने जताई है।
राज्य में मानसून की बात की जाए तो उसने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है तथा पूरे राज्य में बादलों ने डेरा डाला हुआ है 5 अगस्त तक मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी करते हुए सभी जनपदों में बरसात और वर्षा के तेज दूर होने की संभावना व्यक्त की है। तथा आने वाले समय में बरसात से निजात होती हुई नहीं दिख रही है।