Fri. Apr 4th, 2025
https://youtu.be/XdfVt5WwfmY
हेलीकॉप्टर से होती का ऑडियो पर पुष्प वर्षा का वीडियो

*हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )** उत्तराखंड में इस समय कावड़ यात्रा चरम पर पहुंच गई है देवो की धरती उत्तराखंड में देश के कोने कोने से शिव भक्त गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं और हर जगह बम बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है

धर्मनगरी पहुंच रहे हैं लाखों कावड़िए*

धर्मनगरी हरिद्वार में भी लाखों कावड़िए गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं यहां पर गली गली में शिव भक्तों की और बम बम भोले की आवाज गूंज रही है हर तरफ सिर्फ शिवभक्त ही नजर आ रहे हैं और गंगाजल भरकर सुंदर मनमोहक कावड़ बना
कर उसमें   ले जा रहे हैं


हेलीकॉप्टर से की गई कावड़ियों पर पुष्पों की वर्षा*

उत्तराखंड शासन प्रशासन की तरफ से धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहेज़ कावड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की गई आपको बता दें कि जब हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा हर की पौड़ी स्थल पर की गई तू कावड़ी द्वारा बम बम भोले की गूंज पूरे हर की पौड़ी स्थल पर गूंजने लगी और इस समय समय पूर्णता से अध्यात्मिक हो गया इससे पहले भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कावड़ियों किसानों को गंगाजल से धोकर एक अच्छा संदेश दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *