गंभीर बीमारी से पीड़ित 10 साल की बच्ची का इलाज निशुल्क करने का आश्वासन होप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एसके मिश्रा ने दिया है। भाजपा नेत्री और समाज सेविका संगीता प्रजापति ने इस मासूम बच्ची के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने की अपील की थी। उनकी अपील का असर भी हुआ, कुछ समाजसेवियों ने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की। वहीं अब इस बच्ची के इलाज के लिए डॉ एसके मिश्रा आगे आए हैं।
बच्ची की मां आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है। कम उम्र में शादी, जवान होते ही पति की मौत, भाई और पिता भी नहीं है। मां भी कैंसर से पीड़ित है। ऐसे में 31 वर्षीय यह महिला किसी तरह घरेलू नौकरानी का काम कर अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। अचानक उसकी दस साल की बेटी का पेट बढ़ना शुरू हुआ, डाक्टरों से दिखाया तो उन्होंने लीवर बढ़ा हुआ बता दिया। बिटिया की बीमारी के चलते अब कामकाज भी छूट गया। ऐसे में अब बच्ची के इलाज के लोग आगे आ रहे हैं। होप हॉस्पिटल के डायेरक्टर डॉ एके मिश्रा ने बच्ची के इलाज का आश्वासन देते हुए उसकी सभी रिपोर्ट मांगी है।