न्यूज देवभूमि हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च सेंटर 13 जनवरी को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में रक्तदाता आकर अपना रक्तदान कर महान कार्य के सहभागी बनेंगे।
यह रक्तदान शिविर मां गंगे ब्लड़ बैंक जगजीतपुर हरिद्वार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील शर्मा समय समय पर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहते हैं। हॉस्पिटल में वह निशुल्क जांच शिविर भी आयोजित कराते हैं। इसीक्रम में उन्होंने 13 जनवरी को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। शिविर के सफल आयोजन में डॉ राजीव चौधरी, डॉ ऋषभ दीक्षित का सक्रिय योगदान रहेगा।