Fri. Nov 21st, 2025

हरिद्वार, 19 नवंबर 2025

धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में आज प्रातः जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं रोडवेज बस अड्डे पहुंचे और सफाई व्यवस्था के साथ समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के एजीएम को निर्देशित किया कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रमुख प्रवेश द्वार है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु एवं यात्री आते हैं। ऐसे में बस अड्डे पर स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को सुबह, शाम और रात्रि में निरंतर बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सफाई देखरेख कर रही एस.के. इंटरप्राइजेज की टीम को भी बिना किसी लापरवाही के नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस अड्डे में स्थित शौचालयों को स्वच्छ बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यात्रियों की जानकारी हेतु लगाए गए कई इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड खराब अवस्था में हैं और कार्य नहीं कर रहे। जिलाधिकारी ने इन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए ताकि विभिन्न राज्यों व रूटों पर जाने वाली बसों की जानकारी यात्रियों को सहज रूप से मिल सके।

जिलाधिकारी ने पानी की उपलब्धता की भी जांच की और निर्देश दिए कि बस अड्डे पर स्वच्छ पेयजल निरंतर उपलब्ध रहे तथा खराब वाटर कूलरों को तुरंत ठीक किया जाए। इसके साथ ही बस अड्डे के सौंदर्यीकरण हेतु रंग-रोगन कराने और परिसर में लगे सभी पोस्टर-बैनरों को हटाने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संचालित सुलभ शौचालय में अव्यवस्था एवं रेट लिस्ट का न होना पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम व पुलिस को निर्देश दिए कि रोडवेज बस अड्डे के आसपास सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए, जिससे यातायात सुचारू रहे और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, रोडवेज एजीएम नरेंद्र गौतम, एसएनए नगर निगम ऋषभ उनियाल, स्टेशन इंचार्ज विनोद एवं देवपुरा चौकी इंचार्ज आशीष नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *