हरिद्वार(TUN) शिवालिक नगर में स्थित सीनियर सिटिजन डे केयर होम द्वारा सम्माननीय सदस्यों उमाकान्त जी, जगदीश लाल पाहवा जी एवं एस.के.अग्रवाल जी की वैवाहिक वर्षगाँठ तथा नौटियाल जी के जन्मदिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया । इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी सदस्य, परिवारजन, और समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में हवन एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया,जिसमें सम्मानीय सदस्यों के स्वस्थ एवं सुखी जीवन तथा दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी ।
कार्यक्रम के दौरान पाहवा जी द्वारा सभी सदस्यों को भारत माता चित्र प्रदान कर एवं गायत्री पटके पहना कर सभी का सम्मान एवं आभार प्रकट किया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया |
सीनियर सिटिजन फोरम की ओर से श्री सर्वेश गुप्ता जी एवं धस्माना जी ने कहा कि सदस्यों के साथ इस विशेष पल को मनाते हुए हमें गर्व का अनुभव हुआ | कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री सानिढया जी, अजित जैन, रस्तोगी जी, मानिकताला जी, समाजसेवी प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, सुनील कुमार चौहान एवं विनोद मित्तल जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये |
कार्यक्रम में सीनियर सिटिजन फोरम के सभी सदस्यों एवं परिवारजनो ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया |