हरिद्वार (ब्यूरो,TUN). देवो की धरती उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में इस समय त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों से चल रहा है जिला पंचायत चुनाव में खड़े अलग-अलग सीटों से प्रत्याशियों के लिए मतगणना 26 सितंबर को होगी इस चुनाव में चाहे युवा हो या बुजुर्ग सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जहां भाजपा और कांग्रेस के समर्थन के प्रत्याशी खड़े हैं तो वहीं इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है प्रत्याशी अपने घोषणा पत्रों में अपने वादे लिख कर के जनता के सामने जा रहे हैं
जमालपुर कला सीट से नितीश राणा बिगाड़ सकते हैं भाजपा और कांग्रेस की समीकरण
आपको बता दें कि जमालपुर जिला पंचायत सीट पर युवा नितीश राणा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हैं युवा और शिक्षित होने के साथ-साथ वह युवाओं की दर्द को समझ कर लोगों के बीच में जाकर के घोषणा कर रहे हैं नितीश राणा का अगर परिवारिक इतिहास देखा जाए तो वह राजनीतिक परिवार से आते हैं और इस राजनीति परिवार मैं उनके पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं
जमालपुर जिला पंचायत सीट पर श्यामपुर गाजीवाला श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र के साथ-साथ जमालपुर क्षेत्र भी इसमें आता है जिसमें श्यामपुर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बहुत अधिक है क्योंकि यह क्षेत्र शहर से कटा हुआ है
वही नितीश राणा का कहना है
वही नितीश राणा ने कहां की अगर जनता उनको मौका देती है तो वह युवाओं के लिए सबसे पहले डिग्री कॉलेज का निर्माण यहां पर करवाएंगे और साथ ही जो जंगली जानवरों की वजह से यहां के किसानों की खेती नष्ट होती है उसके लिए वह रोकथाम के नए उपाय ढूंढ करके तुरंत लागू करवाएंगे क्योंकि किसान मेहनत करके फसल लगाता है और उनकी मेहनत को यहां जंगली जानवर नष्ट कर देते हैं
नितीश राणा के पिता ज्ञान सिंह राणा ने कहां की क्षेत्र के लोगों की मांग और हौसला अफजाई पर नितीश राणा को यहां से चुनाव हम सब क्षेत्र के लोग लाडवा रहे हैं क्योंकि वह एक युवा शिक्षित प्रत्याशी है और हमें उम्मीद है कि वह अपनी इस युवा उर्जा को प्रयोग करते हुए इस क्षेत्र का विकास करेंगे मेरा राजनीति अनुभव मेरे अपने पुत्र के साथ है लोगों का भरपूर समर्थन नितीश राणा को मिल रहा है