विद्युत विभाग के एक जेई को एंटी करप्शन विभाग की टीम ने 16 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को एंटी करप्शन टीम ने जसपुरा से गिरफ्तार किया है। जेई संविदा कर्मी के माध्यम से रिश्वत लेता था। एंटी करप्शन की टीम ने जेई रविंद्र कुमार, सहयोगी संविदा कर्मी आलोक मिश्रा को गिरफ्तार किया है। बतादें जसपुरा विद्युत उपकेंद्र में तैनात जेई ने उपभोक्ता से रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत उपभोक्ता ने एंटी करप्शन में की थी।