हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है जहां पर हरिद्वार जिला कारागार में दो कैदी फरार हो गए आपको बता दें कि हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिन्दर डोबाल ने इसकी पुष्टि की है और बताएं है कि 12 तारीख की शाम करीबन 7:30 बजे जब जिला कारागार में रामलीला सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था उस समय दो कैदी जिसमें से एक 302 के मुकदमे में सजाया याफ्ता था और दूसरा किडनैपिंग के केस में विचारधिन चल रहा था वह जेल की दीवार पर सीडी लगा करके फरार होने में कामयाब रहे हैं दोनों कैदियों की फरार होने की सूचना हमें सुबह 6:30 बजे कंट्रोल रूम के द्वारा प्राप्त हुई है जिस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं
अब जिला कारागार प्रशासन पर सवाल यह भी उठना है की जब घटना 11 अक्टूबर 2024 शाम 7:30 बजे की थी तो जिला पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना 12 अक्टूबर 2024 सुबह 6:30 क्यों दी गई इसकी जांच भी अब पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है कि सूचना देने में इतनी देरी कैसे लगी।