हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) अब हरिद्वार में प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी के सरकारी फोन नंबर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं आपको बता दें कि हरिद्वार के अधिवक्ता शुभम भारद्वाज ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर सरकारी अधिकारियों को सरकार द्वारा आवंटित मोबाइल नंबर वापस लेने की गुहार लगाई ।

अधिवक्ता शुभम भारद्वाज ने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि सरकार द्वारा आम जनता की सहूलियत के लिए उत्तराखंड के समस्त अधिकारियों को सरकार द्वारा फोन नंबर आवंटित किए गए हैं जिससे कि आम जनता कभी भी उनसे संपर्क कर अपनी व्यथा उनके सामने रख सके किंतु वर्तमान में देखने में आया है कि सरकारी अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर जो उन्हें सरकार द्वारा आम जनता की गाड़ी कमाई से आवंटित किए गए हैं

जिनका रिचार्ज भी सरकार करती है को अपने अधीनस्थ को दे देते हैं तथा उन पर आने वाले फोनों को कभी तो उठाया नहीं जाता है और कभी अधीनस्थ अधिकारी उन्हें टाल देते हैं, इस कारण से सरकारी अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार द्वारा आवत किए गए मोबाइल नंबर का उद्देश्य सफल हो गया है इसलिए गोपनीय जांच कर कर उत्तराखंड के सभी अधिकारियों से मोबाइल नंबर वापस लिया जाना आवश्यक हो गया है ।