सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। इस दौरान श्रद्धालु हर हर गंगे, जय मां गंगे का उदघोष करते नजर आए। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये।
सुबह कड़ाके की ठंड और हल्के कोहरे के बीच श्रद्धालु मां गंगा में सोमवती अमावस्या पर्व पर स्नान कर रहे हैं। हरकी पैडी, मालवीय द्वीप घाट, रामघाट, विष्णुघाट, सर्वानंद घाट समेत हरिद्वार के सभी घाटों पर भोर से ही मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए तांता लगा रहा।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी घाटों पर जलपुलिस तैनात की गई थी। सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। बाजारों में भी अच्छी खासी रौनक नजर आ रही है। सड़कों पर जाम न लगे इसके लिये पुलिस कर्मी तैनात कर यातायात प्लान लागू किया गया है।