लक्सर( ब्यूरो,TUN )* श्रावण मास में जैसे-जैसे शुभरात्रि नजदीक आ रही है कावड़ मेला अपने अंतिम मुहाने पर पहुंचता जा रहा है अब यह आने वाले दिन प्रशासन के लिए भी चुनौती बनकर सामने आ रहे हैं क्योंकि अंतिम दिनों में डाक कावड़ में लोग अधिक से अधिक पहुंच करके गंगाजल ले करके जाते हैं जिससे यातायात की समस्याएं भर जाती हैं और जाम की स्थिति पैदा हो जाती है
लक्सर क्षेत्र में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने से लगा जाम*
आपको बता दें कि लक्सर में बहादरपुर से लेकर सोलानी पुल तक काफी लम्बे जाम में कांवड़ियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है चिलचिलाती धूप से हुई बेहद गर्मी झेलने को कावड़िए मजबूर है काफी समय से जाम लगा हुआ है कावड़ियों के वाहन जाम में फंसे हुए हैं हालांकि लक्सर पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है लेकिन आज पुलिस को जाम खुलवाने में सफलता नहीं मिल रही है कावड़ियों के वाहन भारी तादाद में आने के कारण सड़क पर जाम लगने लगा
लक्सर एसएसआई अंकुश शर्मा ने बताया*
दूसरी ओर लक्सर एस एस आई अंकुर शर्मा का कहना है कि जाम जैसी कोई स्तिथि नही है व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है रेलवे फाटक बार बार बंद होने के कारण यातायात बंद हो जाता है ।सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायेगी