Sun. Sep 8th, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) जिला पंचायत चुनाव के बाद यह अटकलें लगनी शुरू हो गयी थी की हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र रावत का जाना सुनिश्चित है और अब हरिद्वार जिले की कमान संभालने के लिए नए कप्तान कोन आएंगे चुकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र रावत डीआईजी रैंक के अधिकारी है और यह निश्चित ही था कि वह हरिद्वार से ट्रांसफर होकर के जाएंगे, हरिद्वार जिला उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण जिला है जो कि उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगता है यहां पर उत्तर प्रदेश के माफियो का प्रभाव बना रहता है इसलिए जिला हरिद्वार के लिए कप्तान कौन होगा यह सस्पेंस बना हुआ था
पर जल्द ही जिला हरिद्वार को नए कप्तान के रूप में श्री मान अजय सिंह को इसकी बागडोर सौंपी गई और उन्होंने हरिद्वार आ करके कार्यभार को संभाल लिया।

किन विषयों में हरिद्वार के नए कप्तान की प्राथमिकता रहेगी
वहीं वर्तमान हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमान अजय सिंह ने कार्यभार संभालते ही मां गंगा के चरणो में नमन कर शुरुआत की और अपने कार्य की प्राथमिकता को बताते हुए उन्होंने कहा कि तीन बिंदु विशेष रहेंगे जिनमें हरिद्वार जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और साथ ही पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग ओर संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई को अपने कार्यकाल में प्राथमिकता देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed