Wed. Aug 6th, 2025

25 जुलाई को रिलीज़ हुई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रही है। यह फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार — नरसिंह की कथा पर आधारित है, जिसमें अपने परम भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए भगवान विष्णु आधे मानव और आधे सिंह के रूप में अवतरित होते हैं। धार्मिक आस्था और सिनेमाई प्रस्तुति का मेल दर्शकों को बेहद भा रहा है, और यही कारण है कि फिल्म रिलीज के कुछ ही दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन के साथ-साथ IMDb की टॉप रेटेड फिल्मों की सूची में भी शामिल हो चुकी है।

IMDb पर भारत की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्म बनी
‘महावतार नरसिम्हा’ ने IMDb पर 9.6 की शानदार रेटिंग हासिल कर ली है, जिससे यह भारत की सबसे अधिक रेटिंग प्राप्त फिल्म बन गई है। इसने विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ (8.7), ‘गोलमाल’ (8.5), ‘नायकन’ (8.6), ‘अनबे शिवम’ (8.6), ‘3 इडियट्स’ (8.4) और ‘अपुर संसार’ (8.4) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

कम बजट, बड़ी कमाई — 100 करोड़ क्लब की ओर
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का कुल बजट मात्र 4 करोड़ रुपये था। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन 4.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यानि दो दिनों में ही फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली। अब 10वें दिन तक आते-आते फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 87.93 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और यह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *