हरिद्वार(TUN) आज ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(अमजा) की जिला हरिद्वार इकाई की एक बैठक रानीपुर मोड के समीप स्थित फन एण्ड फूड में आयोजित की गयी। इस बैठक में जिला हरिद्वार इकाई का कार्यकाल पूर्ण होने पर सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुए।

बैठक में सर्व सम्मति से जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व महासचिव अनिल रावत को चुना गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नरेश तोमर व महासचिव अनिल रावत को अपनी शुभकामना दी। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनपद हरिद्वार इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष, महामंत्री जल्दी ही अपनी कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को और मजबूत करेंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने व महासचिव अनिल रावत ने कहा कि हमे जो जिम्मेदारी मिली है उसे हम बखूबी निभायेंगे और सभी को साथ लेकर संगठन को और मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उददेश्य है कि वे पत्रकारों की हर समस्या को शासन- प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे और सभी मिलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ,पूर्व महासचिव मनीष कागरान, नरेन्द्र प्रधान, मनीष पाल, संजय लाम्बा, मित्रपाल, बबलू थपलियाल, धर्मराज, हर्ष तिवारी, प्रवेश राय, चंचल तोमर, राजीव शास्त्री ने भी नव नियुक्त जिलाध्यक्ष व महासचिव को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों के हित में काम करने की अपेक्षा की।
