मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय साझेदारी से भारत की शानदार जीत
नई दिल्ली। महिला विश्व कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया। बारिश से बाधित इस मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 49-49 कर दी गई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 340 रन बनाए, जबकि जवाब में न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी।
मंधाना-रावल की ऐतिहासिक साझेदारी
भारतीय पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जबरदस्त तरीके से की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो महिला विश्व कप इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई। मंधाना ने 95 गेंदों में 109 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं रावल ने अपने पहले विश्व कप शतक के दौरान 134 गेंदों पर 122 रन ठोके। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने मजबूत स्थिति बना ली।
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 39 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 55 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाकर भारत का स्कोर 340 तक पहुंचाया।
बारिश बनी रुकावट, लेकिन नहीं थमी भारत की रफ्तार
मैच के दौरान बारिश ने करीब 90 मिनट तक खेल रोके रखा, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाकर 49-49 कर दी गई। इसके बावजूद भारतीय बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
न्यूजीलैंड की कोशिश नाकाम रही
डीएलएस नियम के तहत 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही।
क्रांति गौड़ ने दूसरे ओवर में सूजी बेट्स को बिना खाता खोले आउट किया। रेणुका सिंह ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (6) और जॉर्जिया प्लिमर (30) को पवेलियन भेजा।
हालिडे (81) और इसाबेल गेज (65 नाबाद) ने बीच में संघर्ष किया, लेकिन बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सकीं।
न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी और मुकाबला 53 रन से हार गई। भारत की ओर से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और प्रतिका रावल को एक-एक सफलता मिली।
सेमीफाइनल में भारत की एंट्री
इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप चरण में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही विभागों में लाजवाब प्रदर्शन रहा, जिसने खिताब की दौड़ में भारत को मजबूत दावेदार बना दिया है।

