Mon. Aug 25th, 2025

कांवड़ मार्ग में पड़ने वाले स्कूलों को भी बंद रखने के निर्देश

कावंड मेले को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है कि कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए तथा कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा एवं परेशानी न हो तथा उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए है कि कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए जो भी सुविधाएं एवं व्यवस्थाए जिस विभाग द्वारा कराई जा रही है वह सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पहले हर हाल में सभी तैयारियां पूर्ण कर की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

कावंड यात्रा के दौरान मिलावटी खाद्य सामग्री पर कड़ी निगरानी के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य सामग्री कांवड़ यात्रियों को उपलब्ध न हो इस ओर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर लगनी वाली दुकानों के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस निर्गत करने के दिए निर्देश दिए। इसके साथ सभी दुकानों एवं होटल-ढाबों में रेट लिस्ट भी चस्पा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं राष्ट्रिय राजमार्ग को सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं जल निगम को कांवड़ मेला पार्किंग स्थलों एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या के लिए उचित प्रबंधन के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शौचालयों की उचित व्यवस्था हो इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल शौचालयों को भी पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। कावंड मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर रखने के दिए निर्देश। उन्होंने चैक पोस्टों की व्यवस्था व कावंड यात्रा के दौरान कावंड क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों को भी बंद रखने के दिए निर्देश।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने अवगत कराया कि कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा रूट प्लान के साथ सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा सभी चैक पोस्टों पर जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है,उन्होंने कहा की कांवड यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस बलों को आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्गत किए जा रहे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी पीएस चौहान, मुख्य नगर आयुक नंदन कुमार,मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसीपी वरुण चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह,अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, देवेंद्र नेगी, सौरभ असवाल, डीएसओ तेजबल सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत साहित सिंचाई विभाग, खाद्यय सुरक्षा, पेयजल, पीडब्लूडी समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *