हरिद्वार(TUN) सावधान दोस्तों अगर घर से बाहर निकलो तो बड़ी सावधानी से निकले क्योंकि हो सकता है कोई ना कोई चाइनीस मांझा कर रहा हो आपका इंतजार, हम आपको डरा नहीं रहे हैं जबकि हम आपको सावधान कर रहे हैं क्योंकि इस समय हरिद्वार में पतंग उड़ाने का दौर जारी है और हर जगह चाइनीस मंझे की भरमार है
आपको बता दें कि ज्वालापुर का पीठ बाजार हो या कनखल में पतंगो की दुकान पर आसानी से चाइनीस मांझा उपलब्ध हो जाता है व्यापारी भी ज्यादा प्रॉफिट कमाने के चक्कर में इस मांझे को खुलेआम बेच रहे हैं
आपको बता दें कि चाइनीस मांझे की वजह से नए साल पर कनखल में एक व्यक्ति की गर्दन काटने से मौत हो गई है
मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का निवासी है और हरिद्वार में रहकर हाइड्रा चलाने का काम करता था रोजाना की तरह राजा गार्डन के पास बुलेट सवार पर होकर जा रहा था अचानक चाइनीस मांझा उसके गले में फस गया और मांझे से उसकी सांस की नली काटने के कारण घाव हो गया ओर गहरा गांव होने की वजह से काफी खून बह गया और डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया