Tue. Dec 16th, 2025

हरिद्वार। जनपद में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहत्तर करने के लिए तथा छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता दुरस्त रहे जिसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी ललिनारायण मिश्र ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं अध्यनरत छात्र-छात्राओं की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, इसमें किसी भी प्रकार से कोइ शिथलता नहीं बरती जानी चाहें। इस अवसर पर मुख्यविकास अधिकारी ने स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम के बारे में प्रश्न भी पूछे गये जिस पर कई छात्रों द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं प्राप्त हुए जिसपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में बेहत्तर सुधार करने के निर्देश दिये।


निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे मिड डे मिल भोजन की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता को भी परखा जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये है कि छात्र-छात्राओं को मानक के अनुसार मध्याह्न भोजन कराया जाए तथा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने सभी अभिलेखों में अंकन समय पर करते हुए रख-रखाव ठीक ढ़ग से रखने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी अकमलपुर बोगला का भी निरीक्षण किया जिसमें 03 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रहे है आंगनबाड़ी संख्या 03, 06 एवं आंगनबाड़ी संख्या 11 का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पाया गया कि अंागनबाड़ी संख्या 06 में आंगबाड़ी कार्यकर्ती विनीता अनुपस्थित पायी गयी, जिसका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिये। आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 03 का निरीक्षण किया गया जिसमें 13 अध्यनरत बताये गये तथा मौके पर कुल 03 बच्चे उपस्थित पाये गये। दस बच्चों की आंगनबाड़ी कर्ती ज्योति द्वारा 10 बच्चों की उपस्थिति दर्ज करायी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नारजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिये गये।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रातः 11 बजे तक बंद पाया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज रूड़की का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पाया गया कि सहायक अध्यापक कुंवर सिंह बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित पाये गये जिनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये।


निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक सेठ, नगर आयुक्त रूड़की राकेश चंद्र तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रूड़की तथा खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मितल आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *