Sat. Dec 21st, 2024

हरिद्वार(TUN) हरिद्वार के रोडवेज से लेकर के पोस्ट ऑफिस तक अधिक अतिक्रमण और बेतुका ईरिक्शा चलने से आये दिन जाम की स्थिति पैदा होती है जिसके कारण आम जन को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना प्रतिदिन करना पड़ता है और इन जगहों पर लड़ाई झगड़ा की संभावना है अभी ज्यादा देखने को मिलती है आपको बता दें कि कोतवाली नगर पर सूचना मिली की रोडवेज बस अड्डा गेट नम्बर 04 पर दो पक्षो में लडाई झगडा हो रहा हैं इस सूचना पर अ0उ0नि0 दिनेश कुमार मय हमराह कर्म0गणो के मौके पर पँहुचे तो देखा की दो पक्ष आपस में सडक पर एक दूसरे के साथ मारपीट एवं मरने मारने पर उतारु हो रहे थे।

मालूमात करने पर ज्ञात हुआ कि दोनो पक्षो के बीच पानी को लेकर विवाद हो गया था इसी कारण दोनो पक्ष आपस में मरने मारने में उतारु थएंव झगडा कर रहे है

अ0उ0नि0 एवं उपरोक्त हमराहीयान कर्म0गण द्वारा मौके पर काफी समझाया का प्रयास किया लेकिन उक्त दोनो पक्ष नही माने और अधिक उत्तेजित होकर दोनो पक्ष आपस में फौजदारी पर उतारु होने लगे। जिस पर संज्ञेय अपराध घटित होने से रोके जाने एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत उपरोक्त दोनों पक्षो को अन्तर्गत धारा-170/126/135 BNSS में गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई l

गिरफ्तार व्यक्तियो के नाम व पता- पार्टी प्रथम 1अर्जुन सिंह पुत्र श्री प्रीतम सिंह निवासी ग्राम लपराना थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश -35 वर्ष,
2-बिट्ट सैनी पुत्र जयपाल सिंह उपरोक्त उम्र 27 वर्ष
पार्टी द्वितीय 1-आकाश कुमार पुत्र जयपाल निवासी मोहल्ला घोसीपरी कांठ थाना कांड जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी झंडा ग्राउंड ऋषिकुल कोतवासी नगर हरिद्वार उम्र-20 वर्ष
2-धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष
3-अजय पुत्र जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष
पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 दिनेश कुमार
2-कानि0 1025 नापु राजेश डोभाल
3-कानि01299 नापु अनिल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *