हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने कॉरिडोर योजना मे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सम्मलित किए जाने की मांग को लेकर प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया, बैठक के माध्यम से शासन प्रशासन से मांग की धर्मानगरी हरिद्वार में कॉरिडोर योजना का सर्वे किया जा रहा है सर्वे सूची में नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन ललतारो पुल रेलवे रोड के प्रथम वेंडिंग जोन, दूसरा वेंडिंग जोन सेक्टर 2 बैरियल से भगत सिंह चौक, तीसरा वेंडिंग जोन पुल जटवाड़ा की वेंडिंग जोन सहित पूर्व के सभी प्रस्तावित चयनित 15 वेंडिंग जोन को कॉरिडोर महा योजना में सम्मलित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कॉरिडोर योजना का सर्वे दिन-रात किया जा रहा है लेकिन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सर्वे सूची में सम्मलित नहीं किया जा रहा है जो की न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किया जा चुके हैं अन्य 12 वेंडिंग जोन बनाए जाने प्रस्तावित है सभी चिन्हित वेंडिंग जोन को कॉरिडोर योजना में सम्मलित किया जाना अति आवश्यक है आगामी कॉरिडोर योजना में यदि रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को शामिल नहीं किया गया तो बहुत से फुटपाथ की दुकानदारों का अपने परिवार का पालन पोषण के साथ जीविका चलाना कठिन हो जाएगा नगर निगम वर्ष 2018 के पंजीकृत सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कॉरिडोर योजना में योजना व तरीके से शामिल किया जाना न्याय पूर्ण होगा।
आगामी कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को शामिल किए जाने की मांग करते सुनील कुकरेती, मोहनलाल, सुमित कुमार, कुंदन कश्यप, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, लालचंद गुप्ता, भोला यादव, चंदन रावत, बालवीर गुप्ता, कैलाश चौधरी, नईम सलमानी, आजम अंसारी, तस्लीम अहमद, चुन्नू चौधरी, धर्मपाल सिंह, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा देवी, मधु, शीला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।