मुजफ्फरनगर (ब्यूरो,TUN) मुजफ्फरनगर कोतवाली क्षेत्र में भौगोलिक व जाति गणना के आधार पर चलाए गए परिचयात्मक अभियान में जानकारी जुटाना के लिए रैपिड एक्शन फोर्स ने अब खतौली थाना क्षेत्र के बाद अब पुरकाजी थाना क्षेत्र में अपना अभियान चला दिया है
बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स की बटालियन जिसका नेतृत्व कर रहे सहायक कमांडेंट गोपाल राम व गंभीर सिंह भंडारी अपनी टीम के साथ पुरकाजी पहुंचे ,उनकी टीम में इंस्पेक्टर अनूप सिंह, इंस्पेक्टर हनुमान मेघवाल ,सब इंस्पेक्टर मोहिनी ,सब इंस्पेक्टर हेतराम व करीबन 42 जवान शामिल है
वही टीम का नेतृत्व कर रहा है सहायक कमांडेंट गोपाल राम ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में हमारा यह अभियान 22 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा जिसमें मुजफ्फरनगर के सभी थाना क्षेत्र में भौगोलिक व जाति गणना के आधार पर क्षेत्र का दौरा कर अनेक जानकारियां जुटा जाएगी और समय-समय पर परिचात्मक अभ्यास किया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य मुजफ्फरनगर जिले की भौगोलिक जानकारी, अति संवेदनशील ,संवेदनशील, सामाजिक संगठनों , रास्तों की जानकारी, अपराधिक तत्वों की जानकारी हासिल की जा रही है जिससे कि गंभीर स्थितियों को कंट्रोल करने में काम आ सके।