हरिद्वार( ब्यूरो,TUN)
2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर के नेताओं ने अभी से अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी है जो जो नेता इस लोक सभा चुनाव में लड़ना चाहते हैं चाहे वह किसी भी पार्टी से हो उन्होंने अभी से ही जमीनी स्तर से काम करना शुरू कर दिया है और लोगों के बीच जाकर के अपनी पकड़ बना रहे हैं हरिद्वार की लोकसभा सीट पूर्व में भाजपा की झोली में गई थी जिसमें जनता ने डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को जिता करके लोकसभा भेजा था सभी पार्टियों के नेता ने 2024 नजदीक आते-आते अपनी पकड़ भी तेज कर ली है जो सत्ता में थे उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्य को जनता के बीच में ले जा कर के बता रहे हैं
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की सीट पर ठोकी अपनी ताल
आपको बता दें कि राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे जनता केबिनेट पार्टी से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के लिए अपनी ताल ठोक दी है और जनता के बीच में जाकर के लगातार अपनी बात को रख रही है
भावना पांडे का कहना है कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना मैंने इसे निश्चित किया क्योंकि हरिद्वार में देश विदेशों से लोग आते हैं और इस लोकसभा क्षेत्र की दुर्दशा देख कर के कई बार लोग मुझे बताते हैं जिससे कि मुझे अत्यंत दुख होता है इस लोकसभा क्षेत्र में सभी संप्रदाय के लोग रहते हैं और मैं इन सभी को एक गुलदस्ते में पिरोना चाहती हूं और सबको साथ लेकर के चलना चाहती हूं उत्तराखंड में अनेक समस्या है झुग्गी झोपड़ियां अवैध है पर मैं पूछना चाहती हूं उनके वोट फिर कैसे वेध है एक तरफ वोट लेने के लिए उनको पहले बसाया जाता है फिर बाद में उनको अवैध क्या करके उजाड़ दिया जाता है यह समस्या भी बहुत है क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां हैं जिनमें ठेकेदारी प्रथा है जिसके नाम पर शोषण हो रहा है युवाओं को उनका हक नहीं मिल रहा है बेरोजगारी उत्तराखंड में चरम पर है मैं इन सभी समस्याओं का निदान करने लोकसभा का चुनाव लड़ने आई हु
भावना पांडे ने ऋषिकेश नेगी कांड पर बोलते हुए भाजपा पर हमला किया
ऋषिकेश नेगी कांड पर बोलते हुए भावना पांडे ने कहा कि इन पार्टियों के झंडे उठाओ अगर झंडे नहीं उठाते तो इनके मंत्रियों से पीटो जिस प्रकार से ऋषिकेश में सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ हुआ है मैं इन सब की आवाज बनकर आई हूं उत्तराखंड में अब ऐसा नहीं होने दूंगी
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर बोलते हुए भी राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि हर साल एडमिशन फीस लेने का प्राइवेट स्कूलों को क्या मतलब है मैं हर स्कूलों में जाऊंगी और आंदोलन करुँगी इस तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा
अब देखना ही होगा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जनता केबिनेट पार्टी से प्रत्याशी भावना पांडे जोकि मुखर और स्पष्ट वादी है वह जनता के बीच में कितनी जगह बना पाएगी क्या उनका राज्य को लेकर के आंदोलन 2024 लोकसभा चुनाव में काम आएगा और उनकी मेहनत वोटों में कितना तब्दील होगी यह वक्त ही तय करेगा