Tue. Mar 11th, 2025

देहरादून-शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हाल ही में संबंधित अधिकारियों को सभी आवासीय विद्यालयों को विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

रावत ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास समेत कई प्रमुख संस्थानों को विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। इस कनेक्शन से आवासीय विद्यालय ऑनलाइन मोड में काम कर सकेंगे, जिससे बेहतर निगरानी और समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा।

इसके अलावा, उन्होंने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और वार्डन के लिए आईआईएम काशीपुर में प्रबंधन कौशल विकसित करने पर केंद्रित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, वे नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के शैक्षिक दौरों में भाग लेंगे, जो आवासीय विद्यालयों के प्रबंधन और शैक्षिक गतिविधियों को मजबूत करने के लिए चरणों में आयोजित किए जाएंगे।

रावत ने छात्रों की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में मासिक रूप से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि फार्मासिस्ट या नर्सिंग अधिकारी को सप्ताह में एक बार नियमित ड्यूटी पर होना चाहिए। आगे के निर्देशों में फार्मासिस्ट या नर्सिंग अधिकारी के लिए एक अलग कैडर की स्थापना शामिल थी।
आवासीय विद्यालयों में रिक्त प्रधानाचार्यों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने तथा पांच वर्ष से अधिक समय से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे प्रधानाचार्यों व वार्डनों को नई तैनाती करते हुए उनके मूल पदों पर वापस करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सातवीं, आठवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं में रिक्त सीटों को लेटरल एंट्री के माध्यम से भरकर छात्र नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए। रावत ने कहा कि चार नए नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावासों का प्रस्ताव भी तैयार किया जाए तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए आमंत्रित किया जाए। राज्य में आवासीय विद्यालयों की वर्तमान स्थिति के बारे में रावत ने कहा कि वर्तमान में 75 आवासीय विद्यालय व छात्रावास संचालित हैं। इनमें 29 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गढ़वाल क्षेत्र में जबकि 10 कुमाऊं क्षेत्र में हैं। गढ़वाल में 13 व कुमाऊं में छह नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास भी हैं, जबकि प्रत्येक जिले में एक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय है। इसके अतिरिक्त गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडलों में दो-दो राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय संचालित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *