30 अप्रैल से शुरू हो रही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं को आधार कार्ड की डिटेल देना अनिवार्य होगा। हरिद्वार में जिला पर्यटन केंद्र में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ 2 मई व बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। इस वर्ष चार धाम की यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे जबकि 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होंगे।
श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसको देखते हुए यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके साथ ही विभाग की ओर से हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या को जरुरत के अनुसार बढ़ाया जाएगा।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया यात्रा से 40 दिन पहले शुरू की है।सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार आधार प्रमाणित पंजीकरण किए जाएंगे। पंजीकरण करते समय आधार कार्ड की डिटेल देना जरूरी किया गया है।