प्रयागराज कुंभ का बीते रोज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया। इसी के साथ कुंभ मेले की शुरूआत हो गई है। वहीं प्रयागराज स्थित श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन में नए मुखिया श्रीमहंत के चुनाव के लिए बैठकों का दौर जारी है।
अखाड़ा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज कीडगंज स्थित श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन में शनिवार को बैठकों का दौर जारी रहा। बैठक में पश्चित पंगत के नए मुखिया श्रीमहंत के चुनाव के लिए मंत्रणा की गई।
अखाड़ा सूत्रों के मुताबिक देर शाम तक नए मुखिया श्रीमहंत के नाम पर मोहर लग जाएगी। 16 दिसम्बर को नए मुखिया महंत को विधिवत पंचों की उपस्थिति में महंताई की चादर विधि की जाएगी। वहीं सूत्रों की मानें तो दिल्ली के उदासीन परम्परा के एक संत को नया मुखिया श्रीमहंत बनाया जा सकता है।