Sat. Dec 21st, 2024

देहरादून( TUN) स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन, रजि0, देहरादून श्रीराम मंदिर, दीपलोक कॉलोनी के प्रांगण में समाज सेवी सचिन गुप्ता जी की गरिमामय उपस्थिति में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में डॉ. प्रकाश चंद्र जोशी और उनकी टीम ने 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मरीजों की आवश्यक निशुल्क रक्त जांच की गई। शिविर में मरीजों को मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी के खतरे से बचने के उपाय भी बताए गए।


इस कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि, वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर आगामी 6 माह तक चलने वाले मधुमेह जागरूकता अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा,
“मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। इसे रोकने के लिए हमें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और सकारात्मक जीवनशैली को अपनाना होगा।”
उन्होंने मरीजों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का संदेश देते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने ने कहा,की
“संस्था का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मधुमेह जैसी बीमारियों से बचाव और उनके प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस जागरूकता अभियान का संदेश हर नागरिक तक पहुंचे।”


उन्होंने श्रीराम मंदिर समिति के सदस्यों और सहयोगियों का इस मुहिम से जुड़ने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही, मीडिया प्रतिनिधियों को इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर श्री अरविंद मित्तल,विकास बेनीवाल,अनिल आनंद, मनोज शर्मा, परिवेश मार्गो, राखी यादव, धीरज ग्रोवर पंकज गुप्ता, अनामिका गुप्ता, राजीव गुप्ता, सर्जन सिंह, सागरचौधरी, मंदिर समिति के सदस्य और संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *