Wed. Sep 17th, 2025

भारी बारिश और बादल फटने से देहरादून में कई पुल और मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है।

एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि लोगों की सुविधा के लिए कई मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करें।

पुलिस और प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं ताकि लोगों को न्यूनतम परेशानी हो। ऐसे में नागरिकों से अपील है कि धैर्य रखें और केवल निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से ही यात्रा करें।

वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था

ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह संकेतक बोर्ड (Indicator Boards) लगाने की बात कही है ताकि लोगों को रास्ता खोजने में दिक्कत न हो।

  • विकासनगर से देहरादून आने वाला ट्रैफिक
    → धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर सिंघनीवाला तिराहा-नया गांव होते हुए देहरादून शहर भेजा जाएगा।
  • भाऊवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून आने वाला ट्रैफिक
    → बालाजी धाम से डायवर्ट कर बडोवाला होते हुए प्रेमनगर-आईएसबीटी-देहरादून शहर में प्रवेश कराया जाएगा।
    → वापसी में भी यही रूट इस्तेमाल करना होगा।
  • देहरादून से विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई जाने वाला ट्रैफिक
    → रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा-धूलकोट भेजा जाएगा।
  • हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वाले वाहन
    → सेंट ज्यूड चौक-बडोवाला-विकासनगर मार्ग से होकर जाएंगे।
  • सहारनपुर से देहरादून आने वाले लोग
    → सामान्य रूट से ही आवागमन कर सकते हैं।
  • नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आने वाले लोग
    → सामान्य मार्ग से ही यात्रा कर सकेंगे।

मसूरी की ओर सभी रास्ते बंद

पुलों और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण मसूरी का रास्ता बुधवार को भी बंद रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मसूरी की ओर जाने वाले सभी मार्गों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *