Sun. Nov 2nd, 2025

हरिद्वार- उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रजत जयंती उत्सव की शुरुआत भव्य रूप में की जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगी। राष्ट्रपति अपने प्रवास के दौरान हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।

आज राष्ट्रपति मुर्मू हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी और विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगी। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर व्यापक इंतज़ाम किए हैं।

तीन नवंबर को राष्ट्रपति देहरादून में आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। इसके बाद शाम को वे नैनीताल स्थित राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगी। चौथे दिन वे कैंचीधाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन करेंगी और कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया है। वहीं, वायुसेना के चार हेलिकॉप्टर राष्ट्रपति के दौरे के लिए पहले से ही तैनात किए गए हैं।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के गुनियाल गांव स्थित भव्य सैन्यधाम का लोकार्पण करेंगे। इस धाम में वीर सैनिकों के पराक्रम को दर्शाने के लिए अत्याधुनिक म्यूजियम, थियेटर और लाइट एंड साउंड शो जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए इसे उत्तराखंड के गौरव का प्रतीक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *