Mon. Aug 25th, 2025

बाल तस्करी रोकथाम अभियान “Child Trafficking Se Aazadi 3.0” शुरू

 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (SCPCR) की अध्यक्ष गीता खन्ना ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के सहयोग से “Child Trafficking Se Aazadi 3.0” अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर सीमा से लगे जिलों में चलाया जा रहा है।

खन्ना ने सभी जिला अधिकारियों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस अभियान को जन-जागरूकता के रूप में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बैनर, पोस्टर और जनघोषणाओं के माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषाओं में जानकारी प्रसारित की जानी चाहिए। इन सामग्रियों को बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगाया जाए।

बच्चों को भी तस्करी के खतरों, बचाव के उपायों और आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है।

खन्ना ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने रेल मंत्री और परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर नाबालिग बच्चों की यात्रा पर विशेष निगरानी रखने का सुझाव दिया है। इसके तहत टिकट बुकिंग के समय अभिभावकों का नाम, पहचान व संपर्क नंबर देना अनिवार्य किया जाए, चाहे टिकट ऑनलाइन हो या ऑफलाइन।

साथ ही, रेलवे टीटीई और निरीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने की भी सिफारिश की गई है ताकि वे नाबालिग बच्चों से जुड़े मामलों को सही ढंग से संभाल सकें और बाल तस्करी की घटनाओं को रोका जा सके। आयोग ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *