भारतीय शिक्षा बोर्ड की प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
हरिद्वार, — भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल प्रातः 9:00 बजे पतंजलि आचार्यकुलम्, हरिद्वार में होगा।
इस प्रतियोगिता में देशभर के भारतीय शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड विद्यालयों के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ पूज्य स्वामी रामदेव महाराज जी एवं उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. डी.के. सिंह जी के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल विधाओं में विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन होगा। यह आयोजन भारतीय शिक्षा बोर्ड के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज होगा।

