विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर थाना सिडकुल में गोष्ठी का आयोजन, अल्पसंख्यक समुदाय ने की पुलिस की सराहना
हरिद्वार।
विश्व अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर आज दिनांक 18 दिसंबर 2025 को थाना सिडकुल परिसर में अल्पसंख्यक समुदाय के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम एवं सिख समुदाय के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया। बैठक के दौरान अल्पसंख्यक आयोग से संबंधित जानकारी साझा की गई तथा आयोग की पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों के लिए सूक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी कर आयोजन की जानकारी अल्पसंख्यक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की गई। गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों ने थाना सिडकुल पुलिस द्वारा किए गए आयोजन, सहयोग एवं समस्याओं के समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन की खुले तौर पर प्रशंसा की।
यह कार्यक्रम पुलिस और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच आपसी विश्वास एवं संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

