तराई पश्चिमी वन विभाग में अवैध अधिकरण से मुक्त कराई भूमि को वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया है वन विभाग की टीम ने जुड़का मे प्रभाग की पूरी फोर्स एवं पुलिस की उपस्थिति मे पूरे क्षेत्र को (लगभग 40 हेक्टेयर वन भूमि वापस कब्जे मे ले ली है। यह वही क्षेत्र है जहाँ पर वन कर्मियों पर हमला हुआ था। इस पूरी कार्यवाही मे प्रभाग के समस्त रेंज के 150 से अधिक फील्ड कर्मचारी, सभी रेंज अधिकारी, एवं सभी उपवन क्षेत्र अधिकारी शामिल रहे। लक्ष्य पूरा होने तक कार्यवाही जारी रही।टीम का नेतृत्व मनीष जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी ने की इस ऑपरेशन मे 5 जे सी बी मशीन, 8 बैक कराह, गड्ढे खोदने हेतु ड्रिल मशीन, तथा 40 श्रमिकों का प्रयोग किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद आर्य ने कहा कि वन भूमि पर अतिक्रमण किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।