Tue. Nov 18th, 2025

प्रेस क्लब हरिद्वार की बद्रीनाथ यात्रा का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार। भगवान बद्री–विशाल के आशीर्वाद से प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा आयोजित भव्य बद्रीनाथ यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी ने विधिवत नारियल फोड़कर किया। धार्मिक वातावरण और उत्साह के बीच शुरू हुई यह विशेष यात्रा 18 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित की जा रही है।

यात्रा के संयोजक गुलशन नैय्यर ने बताया कि इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने हेतु बेहतर व्यवस्थाएँ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की यह धार्मिक यात्रा पत्रकार परिवार को एकता, आध्यात्म और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ने का कार्य करेगी।

इस यात्रा के सह–संयोजक आशीष मिश्रा को बनाया गया है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए कई साथियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि जिन सदस्यों ने निर्धारित समय पर पंजीकरण कराया था, उनकी यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था प्रेस क्लब की ओर से सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब प्रेस क्लब के बैनर तले इतनी भव्य बद्रीनाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, और यह सभी के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव साबित होगी।

यात्रा में प्रमुख रूप से शामिल सदस्य:
गुलशन नैय्यर, धर्मेंद्र चौधरी, आशीष मिश्रा, अमित गुप्ता, बृजपाल सिंह, कुशल पाल सिंह, मनोज खन्ना, देवेंद्र शर्मा, ललितेंद्र नाथ, राहुल वर्मा, श्रवण झा, सुनील पाल, सुरेंद्र बोकाडिया, संजीव शर्मा, त्रिलोक चंद्र भट्ट, जोगिंदर सिंह मावी, बालकृष्ण शास्त्री, विकास चौहान, दीपक नौटियाल, सतीश गुजराल आदि।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आयोजित यह पहली बद्रीनाथ यात्रा प्रेस क्लब परिवार के लिए यादगार और ऐतिहासिक पहल साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *