Tue. Apr 22nd, 2025

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य के सरकारी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के तहत ‘प्रवेशोत्सव’ का शुभारंभ किया

अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में नए छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और सरकारी स्कूलों में मौजूदा छात्रों के शत-प्रतिशत नामांकन और ठहराव पर जोर दिया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी, देहरादून से अभियान का शुभारंभ करते हुए रावत ने कहा कि अभियान में छात्र नामांकन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास राज्य में शिक्षा के लिए बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराना है। रावत ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 लागू की गई है और स्कूलों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं।


मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में मुफ्त पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं और एनईपी-2020 के प्रावधानों के तहत स्कूलों के डिजिटलीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है।

स्कूलों में स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास, अटल टिंकरिंग लैब और आधुनिक प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार नई नियुक्तियां कर शिक्षकों की कमी को दूर करने पर भी ध्यान दे रही है। मंत्री ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्यक्रम में मंत्री ने 23 नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें पाठ्य पुस्तकें वितरित कीं। सरकारी स्कूलों में 80,771 नए विद्यार्थियों का नामांकन देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र में राज्य के सरकारी स्कूलों में 80,771 नए विद्यार्थियों का नामांकन किया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि नए विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा एक, छह और नौ में किया गया है। अल्मोडा जिले में 6,476, पिथौरागढ में 5,582, बागेश्वर में 3,386, उधम सिंह नगर में 3,426, नैनीताल में 6,265, चम्पावत में 3,688, चमोली में 5,330, उत्तरकाशी में 5,122, रूद्रप्रयाग में 4,527, पौडी में 6,820, देहरादून में 13,613, हरिद्वार में 9,288 और टिहरी में 7,248 नये छात्र आये। नामांकित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *