आज मार्च महीने का अंतिम दिन है ऐसे में गेहूं की कटाई जहां राज्य में शुरू हो गई है वहीं मौसम में भी पूरी तरह से बदलाव आ गया है बरसात और हिमपात निपटने के बाद अब चटक धूप से तैयार खड़ी गेहूं की फसल की बालियां तेजी से पक रही है आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए अब किसान गेहूं को अपने खलिहान तक ले जाने में लगे हुए हैं।
उत्तराखंड में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं जिसको देखते हुए किसान आगे गेहूं कटाई का भी मन बना रहे हैं राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा, जिससे सामान्य तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते पारे में भी इजाफा हो रहा है। न्यूनतम तापमान फिलहाल सामान्य से कम है जिस कारण रात के समय हल्की ठंड बरकरार है। अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है, जिससे तापमान बढ़ सकता है।
रविवार को भी देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह से मौसम शुष्क बना रहा। चटक धूप खिलने के कारण तपिश बढ़ गई और छुट्टी के दिन घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्मी से परेशान नजर आए। शाम के समय हवाएं चलने से गर्मी से राहत मिली।