मथुरा से लेकर वृंदावन तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है वही उत्तराखंड में भी शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों पर है लेकिन मौसम विभाग भारी बारिश को लेकर इस बड़े आयोजन में खलल डाल सकती है
मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य में भारी बारिश को लेकर हालत पहले से ही खराब है मौसम विभाग का कहना है कि
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। तथा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है।
रविवार को भी भारी बारिश की संभावना है। को देखते हुए तीनों जनपदों में अलर्ट रखा गया है पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बरसात के बीच शुक्रवार और गुरुवार को बारिश से कुछ लोगों को राहत मिली लेकिन नदी नालों का जल स्तर पहले की तरह बरकरार रहा शनिवार को यदि फिर बारिश जोर पकड़ती है तो नदी नाले और ऊफान पर आ सकते हैं जिला प्रशासन में लोगों को पर्वतीय क्षेत्र में आवश्यकता होने पर ही यात्रा करने के लिए एडवाइजरी जारी की है मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले एक हफ्ते तक बारिश से राहत नहीं मिल पाएगी।