नैनी झील किनारे ड्रोन उड़ाने पर पर्यटक के खिलाफ कार्रवाई नैनीताल नगर के मल्लीताल स्थित बोट हाउस क्लब के समीप ड्रोन से वीडियो बनाना
पर्यटक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ड्रोन जब्त कर पर्यटक के खिलाफचालानी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कुछ पर्यटक बोट हाउस क्लब के समीप झील किनारे ड्रोन उड़ाकर वीडियो बना रहे थे। पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच ड्रोन उड़ता देख राहगीरो ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली एसआई दीपक कार्की मौके पर पहुंचे और ड्रोन संचालक को अनुमति दिखाने को कहा लेकिन पर्यटक ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं दिखा सके जिस पर पुलिस ड्रोन जब्त कर पर्यटक को कोतवाली ले आई। कार्की ने बताया कि आबादी क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सेक्टर 65 नोएडा निवासी गगन के खिलाफपुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।