उत्तराखंड में बरसात और धूप की आंख मिचोली के बीच मौसम विभाग ने फिर 13 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी कर 9 सितंबर को मैदानी क्षेत्र में गरजन के साथ बरसात की संभावना जताई है जबकि 10 सितंबर को राज्य के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश और आकाशी बिजली गिरने तथा 11 सितंबर को उधम सिंह नगर हरिद्वार जनपद में मौसम बदलने के साथ भारी बरसात की भी चेतावनी मौसम विभाग में दिए जबकि 12 सितंबर को देहरादून,नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बरसात तथा से जनपदों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम विभाग ने 13 जनपद को भी येलो अलर्ट जारी किया है तथा लोगों को नदी नालों से दूर रहने का भी आह्वान किया है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,पौड़ी तथा बागेश्वर जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास कार्य प्रशासन ने जोरों से चला रखा है मंगलवार को भी राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्य बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।