हरिद्वार(TUN) नगर निकाय चुनाव में आज हम बात करते हैं हरिद्वार के वार्ड नंबर 11 की, क्योंकि इस वार्ड मैं रोमांचक चुनाव देखने को मिलेगा आपको बता दें कि पिछली बार इसी वार्ड से पार्षद बने कांग्रेस के राजीव भार्गव और उनके सामने भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा का कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है हालांकि राजीव भार्गव का राजनीतिक इतिहास पुराना है जबकि दीपक शर्मा राजनीति अखाड़े में अभी उभर रहे हैं
एक बात की जानकारी भी आपको दे देते हैं क्योंकि पिछली बार नगर निगम चुनाव में इस वार्ड में राजीव भार्गव और दीपक शर्मा ही आमने-सामने थे जबकि कुछ वोटो से ही राजीव भार्गव ने दीपक शर्मा को हराया था जबकि दीपक शर्मा पिछले चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में ही इस वार्ड से उतरे थे
हालांकि दीपक शर्मा का विधायक मदन कौशिक से नजदीकी तालुकात है यह बात किसी से छुपी नहीं है और उनके इस बार भी वार्ड नंबर 11 से भाजपा के प्रत्याशी का टिकट मिलना लगभग तय ही था
हालांकि दीपक शर्मा का यह चुनाव बहुत कठिन रहेगा क्योंकि राजनीति में उनका अनुभव अभी नया-नया है हालांकि राजीव भार्गव एक मंझे हुये खिलाड़ी है जोकि दीपक शर्मा की जीत के आगे मजबूत दीवार की तरह खड़े हैं सूत्रो की माने तो यह चुनाव इस वार्ड में बड़ा ही रोमांचक साबित होने वाला है क्योंकि दीपक शर्मा के लिए पार्षद बनने की राह इस वार्ड से चुनौती साबित हो रही है जब की दीपक शर्मा एक मिलनसार व्यक्ति है और लोगों को साथ लेकर चलने की राजनीति को जानते हैं
अब देखना यह होगा कि दीपक शर्मा ने 5 साल पूर्व अपनी हार से क्या सीखा है और अब वार्ड नंबर 11 में जीत दर्ज करवा पाएंगे या राजीव भार्गव फिर से उनके ऊपर भारी पड़ेगे।