Sat. Dec 21st, 2024

हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) आज अधिवक्ता,लेखक व टीएसी सदस्य, संचार मंत्रालय भारत सरकार डा0 अरविंद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल से मिला, जहां हरिद्वार जनपद एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल को “एम आई निर्भया” पुस्तक देकर सम्मानित करते हुए अपराध मुक्त समाज की मांग की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने कहा
इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है,जिसका सदैव से ही समाज के विकास में योगदान रहा है।अधिवक्ता सदैव जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा किअधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने अपनी इस पुस्तक में एक महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दे को उठाया है।वर्तमान में सभी को एक मजबूत समाज के निर्माण के लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा
डॉ० अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के लिए पुलिस व अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।दोनो पक्ष एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इस मौके पर अधिवक्ता प्रणव बंसल,सौरभ महेश्वरी,सतीश पंवार,जिगर श्रीवास्तव,अमित गुप्ता, संदीप भट्ट,अखिलेश डबराल,शुभम भारद्वाज व अमित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *