उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। गुरुवार सुबह से ही देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। वही 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है।
जिससे प्रदेश भर में ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वही सुबह के वक्त लगातार बारिश की वजह से स्कूल जाने में बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार तड़के देहरादून समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश देखी गई। मौसम के बदलाव के बाद मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। चारों धामों समेत हर्षिल में जमकर बर्फबारी हुई। उत्तरकाशी के हर्षिल में हुई बर्फबारी का नजारा बेहद ही खूबसूरत है।
तो चमोली के ओली और पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में भी बर्फबारी देखने को मिली है। इसके अलावा चकराता के कुछ हिस्सों में भी बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है।शाम तक यदि बारिश होती रही तो भारी बर्फबारी की संभावना है।