हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए प्रथम वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों के वार्षिक चुनाव संपन्न हुये ,जिसमे निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता महामंत्री वीरेंद्र कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन राजपूत उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार उपसचिव सोनू हलदर संगठन मंत्री ओमप्रकाश कोषाध्यक्ष जयसिंह बिष्ट उपकोषाध्यक्ष मोहनलाल प्रचार मंत्री अशोक कुमार सदस्य श्याम कुमार सुनीता चौहान सुरेश कांति संरक्षक कैलाश चौधरी बालकिशन कश्यप ।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने सभी निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर व फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन के सौंदर्य करण के साथ आगामी कॉरिडोर योजना में सम्मलित किये जाने की माँग को लेकर 9 दिसंबर को विशाल जन चेतना रैली निकालकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण नगर निगम प्रशासन का घेराव कर रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा।
प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में चुनावी बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया बैठक में स्थानीय लाभार्थी वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों में राम बहादुर, बलवीर गुप्ता ,कैलाश सिंह ,श्याम जी, वीरेंद्र कुमार, सतीश ,लक्ष्यपाल ,मुन्नी देवी, नानक ,विवेक, विकी, भूपेंद्र ,प्रमोद, रमेश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।