हरिद्वार (ब्यूरो,TUN) उत्तराखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत ने रिजल्ट की घोषणा की है उत्तराखंड में हाई स्कूल मे 115666 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 89.14% बच्चे ही उत्तीण रहे है जबकि इंटरमीडिएट में 94020 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें 82.63% को ही सफलता प्राप्त हुई है
इस बार दसवीं में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल का पूरे राज्य में टॉप किया है और इंटर में पीयूष और कंचन जोशी टॉप पर है
वही बात करें हरिद्वार की तो पार्थ सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल की विद्यार्थी लक्ष्मी शर्मा ने 91% प्राप्त कर स्कूल व हरिद्वार का नाम रोशन किया वहीं दूसरे नंबर पर स्कूल में आकाश कश्यप ,तीसरे स्थान पर रोहन, चौथे स्थान पर मैथमेटिक्स में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विशाल कुमार व पांचवा स्थान कुमारी दिया ने प्राप्त किया वही स्कूल के डायरेक्टर हरीश भदुला व प्रधानाचार्य रितु भादुला ने बच्चों को मिठाई खिला करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
वही पार्थ सारथी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रितु भदुला ने कहा कि मैं सभी बच्चों को शुभकामना देती हूं साथ ही यह बात भी कहना चाहती हूं कि हमारे यहां के शिक्षकों ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ बच्चों को पढ़ाया है जिसका परिणाम आज हाई स्कूल के रिजल्ट से प्रदर्शित होता है हमारा स्कूल इस समाज में 25 वर्षों से सेवा दे रहा है और हमारे अनुभवी शिक्षकों के द्वारा हम बच्चों के भविष्य की नीव रखने का काम कर रहे हैंl