लालढांग रेस्ट हाउस में सांसद त्रिवेंद्र रावत सिंह रावत का स्वागत किया गया माननीय सांसद जी कोटद्वार से आते हुए लाल डांग गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिले कार्यकर्ताओं ने फूल माला से सांसद जी का स्वागत किया l सांसद जी के समने ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी जैसे पोस्ट ऑफिस का पिन कोड हरिद्वार होना चाहिए कोटद्वार लालढांग मार्ग पक्का होना चाहिए बिजली कोटद्वार से जोड़ने चाहिए अनेकों मांग रखी ग्रामीणों को सांसद जी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी आपकी समस्याओं का समाधान होगा l i इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी जिला मंत्री आलोक द्विवेदी प्रकाश डोगरियाल विनोद जोशी विनोद सैनी यादराम रोहित नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान देवेंद्र अधिकारी आदि मौजूद रहे l