हरिद्वार (ब्यूरो,TUN )* लोकतंत्र के सबसे बड़े इम्तिहान में प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में लगे हुए हैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपनी नीतियों से दिल्ली की जनता का भरोसा जीता है और उनके कार्य जनता भली-भांति जानती है वही हरिद्वार विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर संजय सैनी भी ऐसी मिसाल है जो अपने व्यापार में संपूर्ण होने के बाद भी जनता की सेवा के लिए इस राजनीति में उतरे हैं और आम आदमी पार्टी का झंडा लेकर हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं
*संजय सैनी के जनसंपर्क से लोगो मे उत्साह
संजय सैनी घर घर जाकर के लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं वही लोगों को अपनी और अपनी पार्टी की सोच को बता रहे हैं आपको बता दें कि हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में जब वह अपना जनसंपर्क करने निकले तो लोग उत्साहित होकर अपनी छतों पर खड़े होकर नाचने लगे कई क्षेत्र तो ऐसे थे जहां पर लोग अपने घरों से निकल निकल कर संजय सैनी के पास आने लगे और अपनी समस्याएं उनको बताने लगे संजय सैनी भी हैरान थे कि 20 साल के राज में हरिद्वार विधानसभा की ऐसी स्थिति है
*संजय सैनी ने कहा एक बार मौका केजरीवाल को ,एक बार कोठियाल को, एक बार संजय सैनी को*
संजय सैनी जी का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया संजय सैनी ने लोग का अभिनंदन स्वीकार कर लोगों से कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने से आम आदमी का फायदा होगा और उत्तराखंड का विकास संभव है वही हरिद्वार में जो लोगों की समस्या है वह दूर होगी उन्होंने कहा एक बार केजरीवाल ,एक बार कोठियाल ,एक बार संजय सैनी को मौका दें आप ने कांग्रेस और भाजपा को उत्तराखंड में 20 21 साल से मौके दिए हैं एक बार मौका हमको दे हम राजनीति में आपकी सेवा करने आए हैं