हरिद्वार। देर रात लक्सर रोड स्थित बूढ़ी माता मंदिर के पास कबाड़ के एक बड़े गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। धुआं और लपटें उठती देख लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासियों ने तत्काल फायर स्टेशन मायापुर को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर यूनिट बहादराबाद घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुँचकर तेजी से आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरू की। टीम ने मोटर फायर इंजन और होज़ पाइप की सहायता से आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। आग की भयावहता को देखते हुए दीपावली पर्व के मद्देनज़र फेरुपुर में तैनात अतिरिक्त यूनिट को भी बैकअप के रूप में बुलाया गया।
दोनों यूनिटों के संयुक्त प्रयास और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पा लिया गया। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालांकि गोदाम में रखा कबाड़ जलकर राख हो गया। फायर टीम की तेज़ी, सूझबूझ और पेशेवर दक्षता की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की
