Sat. Dec 21st, 2024

मनीष कागरान की रिपोर्ट

हरिद्वार , सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तराखंड और एमटेक इंडिया के द्वारा एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन सिडकुल, विकास भवन के सामने किया जा रहा है यह एक्सपो 2 फरवरी से शुरू होकर के 4 फरवरी को इसका समापन होगा

जगदीश लाल पवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन उत्तराखंड के मीडिया समन्यक समिति के अध्यक्ष जगदीश लाल पवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 2 फरवरी से विकास भवन के सामने फार्मा एवं लेब एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के कोने कोने से उद्योग जगत के एक्सपर्ट इसमें शामिल होंगे इस एक्सपो करने का हमारा उद्देश्य है कि जिससे कि उत्तराखंड में निवेशक आए और यहां की इंडस्ट्रीज में बढ़ोतरी हो

हरिद्वार सिडकुल में यह एक्सपो दूसरी बार

यह एक्सपो सिडकुल में दूसरी बार होने जा रहा है इससे पहले भी हमने पिछली बार इसको करवाया था जिससे कि उत्तराखंड की इंडस्ट्रीज को काफी मदद मिली इससे पहले देश में उत्तराखंड की फार्मा का 17% हिस्सा था जो कि अब बढ़कर के 22 % हो गया है अब हमारा उद्देश्य की इस 22% को और आगे तक बढ़ाया जाए इसलिए इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है

इस एक्सपो में होगा कई कार्यशाला का आयोजन

इस एक्सपो में कई कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक्सपर्ट के द्वारा ये बताया जाएगा कि किस तरह से हैं अपनी इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाया जाए और जो लोग स्टार्टअप करना चाहते हैं उनको भी बहुत मदद इस एक्सपो से मिलने वाली है
इस एक्स्पो में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ,कॉलेज ऑफ़ रुड़की इंजीनियरिंग व क्वांटम यूनिवर्सिटी का सहयोग इस एक्सपो के आयोजन में रहेगा देश के तमाम लोगों से अपील करते हैं कि इस एक्सपो के आयोजन में आए और अपने उद्योगों को आगे बढ़ाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *