हरिद्वार (ब्यूरो, TUN) 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन कैम्पस एवं अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आए लोगों के सम्मुख सर्वप्रथम मुख्य अतिथि माननीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात परेड़ कमांडर CO मनोज ठाकुर द्वारा सलामी देने के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के पश्चात सेरेमोनियल ड्रेस से सुसज्जित नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएसी, यातायात पुलिस, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों ने टोलीवार मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी तथा जनपद हरिद्वार में स्थापित संचार, बीडीएस, इंटरसेप्टर, सीपीयू, जंबो टीम एवं स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग, कृषि विभाग, पयर्टन विभाग, महिला बाल विकास विभाग द्वारा आकर्षक झाँकियों निकाली गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए
इसके उपरांत शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। पुलिस माडर्न स्कूल के छात्रों द्वारा भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों पर मनोहारी नाट्य मंचन प्रदर्शित करने पर जनता के साथ-साथ मुख्य अतिथि समेत उपस्थित जन ने न सिर्फ तालियों की करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साहवर्धन किया बल्कि मुख्य अतिथि ने शानदार प्रस्तुति कर रहे बच्चों को अपने पास बुला कर मौके पर हौसला अफजाई भी की।अच्छे कार्यक्रम एवं दर्शक दीर्घाओ के तालियों के शोर के बीच शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर जनता जनार्दन द्वारा नन्हे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
घुड़सवार पुलिस एवं डॉग स्क्वायड द्वारा अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया गया काफी देर तक तालियां बजती रही।
जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्य अतिथि के कर-कमलों से सम्मानित किया गया
भगवानपुर -उ0नि० लोकपाल परमार
थाना भगवानपुर- म० उ०नि० मन्सा ध्यानी,
कोतवाली मंगलौर- म० उ०नि० डिम्पल
थाना कनखल-उ0नि० उपेन्द्र कुमार
थाना भगवानपुर -हे०का 161 ना०पु० भोपाल सिंह,
थाना झबरेड़ा हे कान्स० नूर हसन
यातायात -कांo 54 रितेश
थाना भगवानपुर- कांo गीतम
थाना बहादराबाद- कांo मुकेश नेगी
कोतवाली रानीपुर कां० प्रीतपाल सैनी
बम निरोधक दस्ता- कां० पंकज उनियाल
एसओजी हरिद्वार कांo वसीम
फायर सर्विस – चालक भजन सिंह
भगवानपुर- चालक लाल सिंह
एलआईयू -का० हर्षपाल
कार्यालय क्षेत्राधिकारी रुडकी -कां० धीरेन्द्र सिंह
कोतवाली नगर – कां0 निर्मल
थाना कलियर –म0आ0 सोफिया
थाना कनखल – पूनम
कौतवाली मंगलौर –पी0आर0ड़ी खैमन्त
कोतवाली मंगलौर –पीआरड़ी जाहिद
थाना भगवानपुर – रीना चौहान
थाना झबरेडा म0हो0गा सौरभ
थाना पथरी –ग्राम चौकीदार साजिद
थाना झबरेडा –ग्राम चोकीदार संजय
पुलिस कार्यालय स्वच्छक पवन
मीडिया –नरेश तोमर
गुर्ड़ स्मार्टियन –श्री विशाल कुमार ,
वॉलिटियर्स – नवीन शर्मा
वॉलिटियर्स – गौरव गुप्ता ,
वॉलिटियर्स – रीमा साहिम ,
वॉलिटियर्स – राजकुमार वाधवा
विशिष्ट सेवा के लिये ‘‘राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक’’
1-श्री प्रताप सिंह राणा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक
1- श्री पंकज गैरोला, पुलिस उपाधीक्षक हरिद्वार
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सन्मान चिन्ह
1-उ0नि0 आशीष कुमार
2-हे0का0प्रो0 प्रदीप कुमार यातायात
3- हे0कां0 राकेश कुमार
4- कां0 कपिल देव
5- कां0 विकास त्यागी