Mon. Dec 30th, 2024

हरिद्वार( ब्यूरो ,TUN ,)* उत्तराखंड मैं अभी तक कांग्रेस या भाजपा की सरकार बनती आई है वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तराखंड की राजनीति अखाड़े में आई है और अपनी जमीन तलाश रही है आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड चुनाव में भेजा है आपको बता दें कि आज दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल उत्तराखण्ड नवपरिवर्तन संवाद कार्यक्रम के लिए भूपतवाला पहुंचे जहा उनके  साथ आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भंडारी और साथ ही हरिद्वार विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी साथ थे

20 वर्षों से दोनों पार्टियों ने किया उत्तराखंड का दोहन*

उन्होंने कहा, कि आज देश को आज़ाद हुए 75 साल से ज्यादा हो गए  परंतु देश  की स्थिति जस की तस है। महंगाई से जनता त्रस्त है। युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है। आजादी के 75 साल बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। आज़ादी के इन 75 सालों में कई पार्टियों ने जन्म लिया परंतु किसी भी पार्टी ने जनता की सुध नही ली । आम आदमी पार्टी ने मात्र 7 साल की सरकार में दिल्ली की शिक्षा  स्वास्थ्य बेहतर कर दिखाया । अरविंद सरकार का शिक्षा मॉडल की  तारीफ देश मे ही नही अपितु पूरे विश्व में हो रही है। दिल्ली में जब केजरीवाल की सरकार आयी थी तब दिल्ली का बजट 29 हज़ार करोड रुपये था जो बढ़कर आज 60 हज़ार करोड हो गया। दिल्ली सरकार पूरे देश मे पहली ऐसी सरकार है जो फायदे का बजट देती है । जबकि जिन राज्यो में  बीजेपी सरकार में है वहाँ घाटे का बजट है। और ये पार्टियां कहती है कि केजरीवाल सब फ्री दे रहा है। पिछले 20 वर्षो में उत्तराखण्ड की जनता का दोनों पार्टियों ने दोहन करने का काम किया है। प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहद खराब  है। उत्तराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है पर यह सबसे महंगी बिजली मिलती है।  पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी इस प्रदेश का काम नही आती। यहां का युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेशो को और जाता है। आप की सरकार बनने पर प्रदेश के युवाओं को बाहर नही जाना पड़ेगा । उत्तराखण्ड में आप की सरकार बनने पर 70 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को  देगी। आप की सरकार आने पर केजरीवाल की सभी गारंटी को लागू करेगी।

हरिद्वार विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा*

हरिद्वार विधानसभा प्रत्याशी संजय सैनी ने कहां की एक आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड में विकास कर सकती है आम आदमी पार्टी की सरकार ही उत्तराखंड में पलायन की समस्या को रोक सकती है और उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार दे सकती है जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड आ करके अपनी गारंटी है भी उसको आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर लागू की जाएगी इसलिए लोगों से मैं अपील करता हूं कि वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को विजई बनाकर विधानसभा भेजें

इस कार्यक्रम में उपस्थित लोग*

इस अवसर पर, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी  जिला संगठन मंत्री तनुज शर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण कुमार दुबे, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष नरेंद्र कोरी, रोहित कश्यप, जिला अध्यक्ष एस सी एस टी मोर्चा सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार, पवन कुमार , राकेश यादव, गीता देवी , गायत्री देवी, पूर्णिमा चौटाला, अशोक कश्यप , अर्जून सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *